हरिप्रिया न्यूट्रिशन सेंटर का हुआ शुभारम्भ, अत्याधुनिक मशीनों से होगी शरीर की जांच…

हरिप्रिया न्यूट्रिशन सेंटर का हुआ शुभारम्भ, अत्याधुनिक मशीनों से होगी शरीर की जांच…

खरसिया। 22 अगस्त को खरसिया में हरिप्रिया न्यूट्रिशन सेंटर का शुभारम्भ हुआ, सचिन गुप्ता और निभा गुप्ता ने इस सेंटर की शुरुआत की, इस अवसर पर जयपुर से आयेे इंटरनेशनल सीनियर वेलनेस कोच सुनील भगवती शर्मा और उनके साथ उनकी टीम के वेलनेस कोच विनोद यादव ,बलवानसिंह यादव, सुरेखा दिलीप श्रीवास नेे फीता काटकर सेंटर का शुभारम्भ किया।
सेंटर के शुभारम्भ के अवसर पर पधारे हुए सभी गणमान्य जनों को वेलनेस कोच सुनील भगवती शर्मा द्वारा सेहत की जानकारी दी गयी खाने पीने में और रहन सहन में आज क्या समस्याएं है और कैसे हम 80 प्रतिशत न्यूट्रिशन और 20 प्रतिशत वर्कआउट के माध्यम से ओर पोषणयुक्त खाने से कैसे सेहतमंद रह सकते है वजन कम कर सकते है वजन बढ़ा सकते है और इम्यूनिटी को कैसे बढ़ा सकते है इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी, सेंटर के संचालक सचिन गुप्ता ने बताया कि यह सेंटर हर दिन पूरे दिन के लिए खुला रहेगा और यहाँ पर आधुनिक मशीन से फ्री बॉडी चेकअप होगा और हमारे वेलनेस कोच के माध्यम से परामर्श ओर डाइट प्लान मिलेगा उन्होंने बताया कि वेट,फैट,इंटरनल फैट,बी.एम.आई, मसल्स,बॉडी ऐज, आर. एम. जैसी शरीर की 6 प्रकार की जांच हमारे सेंटर में निःशुल्क की जायेगी, यहां न्यूट्रिशन एक्सपर्ट द्वारा डाइट प्लान बनाकर दिया जायेगा जो कि अच्छ़े स्वास्थ्य के लिये आवष्यक है। सेंटर के संचालक सचिन गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे सेंटर में आकर अपने शरीर को स्वरूथ रखने के लिये आवश्यक खानपान संबंधित जानकारी प्राप्त करें तथा निरोग रहें।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *