घर घर विराजे गणपति,लविका (लाड़ो) ने अपने हाथों से बनायी गणपति प्रतिमा….

खरसिया। धर्म की नगरी खरसिया में नगर के उत्साहित बच्चों तथा युवको द्वारा विध्नहर्ता भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई, घरों में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर उनका जन्म दिन भी मनाया गया जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।

गौरतलब है कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्त को मनाया गया, लाॅकड़ाउन की वजह से इस वर्ष गणेश की प्रतिमाओं का निर्माण करने वाले कलाकार खरसिया नहीं पहुंच सके थे फिर भी उत्साही बच्चों तथा युवकों ने अपने हाथों से प्रतिमाएं बनाकर उनका पूजन किया। कोरोना संक्रमण की वजह से गली मोहल्लों में विराजित होने वाली प्रतिमाओं में कमी जरूर आयी है लेकिन उससे बच्चों तथा युवकों के उत्साह में कहीं कोई कमी देखने को नही मिली, और लोगों ने अपने अपने घरों में विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित कर उनका पूजन किया।

इसी कड़ी में नगर के जवाहर कालोनी निवासी नरेन्द्र अग्रवाल की पुत्री लविका उर्फ लाड़ो अग्रवाल ने अपने भाई हनु तथा बहन रिया की सहायता से घर में ही भगवान गणेश की प्रतिमा निर्मित कर उसका पूजन किया, नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उनके बच्चों ने जो प्रतिमा बनाई है उसमें किसी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नही किया गया है, मिट्टी तथा घरेलू रंगों का प्रयोग कर बनायी गयी प्रतिमा को स्थापित कर उसका पूजन किया जा रहा है।

शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना गया है, दीपावली के दिन भी माता लक्ष्मी जी के साथ भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना की जाती है क्योंकी समुद्र मंथन से निकली भगवान विष्णु प्रिय लक्ष्मी धन तो दे सकती है पर उसे संभालने के लिए बुद्धि गणेश जी ही देते है।