खरसिया में धूमधाम से मनाया गया राखी का त्यौहार

बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन
खरसिया। सावन माह के अंतिम दिन 3 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में भाई और बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, रिमझिम फुहारों के बीच बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर विश्वास व जिम्मेदारी का धागा बांधा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर अंचल में धूम रही भाइयों की कलाई पर बहनों ने प्यार का धागा बांधा इसके साथ बाजार में भी जमकर रौनक रही।


रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेह व प्रेम की ड़ोर में बंधा एैसा पर्व है जिसे परस्पर विश्वास की ड़ोर ने सदियों से बांध रखा है। भाई बहन का स्नेह और लगाव हमेशा बरकरार रहता है, क्योंकि बहन कभी बाल सखा, कभी मां, तो कभी पथ प्रदर्शक बन भाई को रास्ता दिखाती है, तो वहीं भाई कभी पिता तो कभी मित्र बनकर बहन को आगे बढ़ने का हौंसला देता है। रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार 3 अगस्त को मनाया गया बाहर रहने वाले भाइयों को बहनें कुरियर और डाक के माध्यम से राखी भेज चुकी हैं वही शहर के बाजारों में भी राखियों की दुकानें सजी रही, बाजार के साथ घरों में भी इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी थी।


राखी के त्यौहार के लिये भाईयों में जहां विशेष उत्साह देखा गया वहीं बहनें भी इस पर्व के लिये पहले से तैयारी में जुटी हुयीं थी। राखी के त्यौहार में बाजार में रौनक रही, मिठाईयों के साथ साथ उपहारों के दुकानों में भी भारी भीड़ देखी गयी। कोरोना काल की वजह से इस बार बाजार में रौनक थोड़ी कम जरूर रही लेकिन महामारी का संकट भी बहनों को अपने भाई की कलाई में राखी बांधने से रोक नहीं पाया, हांलाकि जो बहने अपने भाई से दूर थी, उनके भाई लाॅकड़ाउन की वजह से उन तक नहीं पहुंच पाये पर नगर के उत्साव में कोई कमी नहीं थी, नगर की बहनों ने सोशल ड़िस्टेसिंग का पालन करते हुये त्यौहार का लुत्फ उठाया।