नव पदस्थ चौकी प्रभारी सतीश भार्गव की जुआड़ियों पर गिरी गाज

खरसिया। टाउन पेट्रोलिंग पर निकले नव पदस्थ चौकी प्रभारी ने जुआरियों पर की कार्यवाही….

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्याम मंदिर के बगल स्थित निर्माणाधीन मकान में जुआ चल रही थी, जिसकी जानकारी मुखबिर से मिलने पर, नव पदस्थ चौकी प्रभारी भार्गव ने तत्काल अपने दल बल के साथ मौके पर छापामार कार्यवाही की। जहां जुआ खेलते 6 आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा गया। जिसमे 1. रौनक जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती। 2.संदेश अग्रवाल पिता जयप्रकाश अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी छपरी गंज खरसिया । 3.निखिल सिंह पिता प्यारा सिंह उम्र 25 साल निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी तेलीकोट। 4.सतीश कुमार मित्तल पिता बनवारी लाल मित्तल उम्र 58 वर्ष निवासी छपरी गंज खरसिया। 5.गगन अग्रवाल पिता अनूप कुमार अग्रवाल उम्र 22 साल निवासी पुरानी हटरी खरसिया। 6.विक्की जिंदल पिता कपूरचंद जिंदल उम्र 34 साल निवासी डभरा रोड खरसिया, को जुआ खेलते मौके पर पकड़ा गया।

आरोपियों पर जुआ एक्ट के साथ साथ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने जुआरियों से ताश की गड्डी, 1 प्लास्टिक बोरी, नगदी रकम – 11530 रुपये व 6 नग मोबाइल बरामद की है।