3 स्टार होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल ग्लैमर सेक्स रैकेट पकड़ाया… सावधान इंडिया की हीरोईन भी निकली कॉलगर्ल

मुंबई। मुंबई पुलिस ने दर्जन भर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार किया है, इनमें एक फिल्मी एक्ट्रेस और दो टीवी कलाकार भी शामिल है। गिरफ्त में आई एक्ट्रेस ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस धंधे में और भी कई फिल्मी एक्ट्रेस और टीवी कलाकार शामिल हैं, जिनके रेट और गुप्त ठिकानों की जानकारी भी पुलिस को दी है। वैसे, यह पहला मामला नहीं है, जब किसी एक्ट्रेस का नाम सेक्स रैकेट में आया है। इससे पहले भी बॉलीवुड और साउथ की कई एक्ट्रेसेस का नाम सेक्स रैकेट में फंस चुका है। मगर अधिकांश मामलों को दबा दिया गया। जिसके चलते चमड़ी का अवैध कारोबार बराबर चलता आ रहा है।

मुंबई पुलिस चला रही अभियान –
मुंबई में सेक्स वर्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के पहले ही चरण में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पहले सप्ताह में मुंबई पुलिस को अलग अलग इलाकों के हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट और उनके ठिकानों का पता चला, मुंबई पुलिस के मुताबिक इस रैकेट में कई एक्ट्रेस और मॉडल भी शामिल है। ज्यादातर का ठिकाना थ्री और फाइव स्टार होटल है। जांच में जुटी पुलिस को महत्वपूर्ण लीड मिली है। इसके तहत पता चला है कि बॉलीवुड और टीवी कलाकारों की नामी गिरामी कई अभिनेत्रियां इस रैकेट में शामिल है। इनका रेट 1 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक ओवर नाईट तय है। होटल का किराया और खाने पीने का इंतजाम ग्राहक को करना होता है। सेक्स वर्कर को पिक एंड ड्राप की सुविधा रैकेट में शामिल एजेंट उपलब्ध कराते है। सावधान इंडिया की फेमस अदाकारा प्रिया शर्मा से पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

3 स्टार होटल में पकड़ाया प्रोफाइल ग्लैमर सेक्स रैकेट –
पुलिस ने दो दिन पहले एक थ्री स्टार होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल ग्लैमर सेक्स रैकेट’ का पर्दाफाश किया था। रैकेट में शामिल टीवी कलाकारों के हम बिस्तर होने के एवज में एजेंट एक रात का एक लाख से ज्यादा वसूलते थे। इंस्पेक्टर संधेश रेवले ने कहा, प्रिया शर्मा नामक की 29 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो इस रैकेट का संचालन कर रही थी और एक लाख रुपये की कीमत पर लड़कियों की आपूर्ति कर रही थी। इससे जुड़े तीन और शख्स – आवेश, विनय और कुलदीप फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

ट्रेवल एजेंसी की आड़ में सेक्स रैकेट –
पुलिस के मुताबिक, प्रिया शर्मा कांदीवली पूर्व में विनायक वेकेशंस एंड हॉलीडेज नामक एक ट्रेवल एजेंसी चलाती है, वो इसकी आड़ में सेक्स रैकेट समेत कई और अनैतिक कार्यो में शामिल है। संधेश रेवले ने बताया कि बचाए गए लोगों में दो जूनियर आर्टिस्ट हैं जिनमें से एक रिएलिटी शो ‘सावधान इंडिया’ में काम कर चुकी हैं जबकि नाबालिग ने एक वेब सीरीज में काम किया है और एक मराठी टेलीविजन-सीरियल में भी उसने छोटा-मोटा किरदार निभाया है।

कुछ दिन पूर्व भी पकड़ी गई फिल्मी दुनिया की कई एक्ट्रेसेस –
कुछ दिन पहले बिग बॉस 13 के प्रतियोगी रहे अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ को 5 स्टार होटल से पुलिस ने रेड में पकड़ा था। अमृता के साथ ही स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस रिचा सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।
वहीं पिछले सप्ताह मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के एक कास्टिंग निर्देशक नवील प्रेमलाल आर्य को वर्सोवा से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।पुलिस ने कास्टिंग निर्देशक के साथ 18 साल और 3 महीने की उम्र की एक जूनियर कलाकार और 25 वर्षीय एक मेकअप कलाकार को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई दोनों युवतियां नवील प्रेमलाल आर्य के साथ पिछले एक साल से काम कर रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि एक पुख्ता सूचना पर सामाजिक सेवा शाखा ने मंगलवार को 32 वर्षीय नवील प्रेमलाल आर्य को गिरफ्तार किया। वह दो पीड़ितों का 60-60 हजार रुपये में सौदा कर रहा था। मुंबई पुलिस ने हफ्तेभर के भीतर दो बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर सनसनी फैला दी है। उसने होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि अब उन्हें भी आरोपी बनाया जायेगा। पुलिस का मानना है कि होटल संचालकों की देखरेख में ही यह अनैतिक कार्य जारी है।

तीन साल के दौरान भी हुआ पर्दाफाश मगर मामले को दबा दिया गया –
अप्रैल 2016, अगस्त 2017 और मार्च व दिसंबर 2018 में भी मुंबई पुलिस ने कई ऐसे मामले का भंडाफोड़ किया था जिस सेक्स रैकेट में फिल्मी और टीवी के कई कलाकार हाई प्रोफ़ाइल कॉल गर्ल्स का काम करती हुई पकड़ी गई थी। मगर अधिकांश मामलों को दबा दिया गया। जिसके चलते चमड़ी का अवैध कारोबार बराबर चलता आ रहा है।
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले अमित जलाल ने बताया, ‘हमें जानकारी मिली थी कि यहां इस तरह का हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने इसके बाद नकली ग्राहक बनकर जाल बिछाया जिसके बाद इस रैकेट का भांडाफोड़ हुआ। इसके जरिए हम रियल सप्लायर साइरा और अशरफ उर्फ अमन तक पहुंच सके। जैसे ही अमन वहां पहुंचा हमने उसे अरेस्ट कर लिया।’ जलाल ने बताया कि ‘मॉडल्स-एक्ट्रेस और सप्लायर की गिरफ्तारी मॉल के बाहर की गईइनमें एक लड़की ‘सावधान इंडिया’ में काम करती है जबकि दूसरी लड़की मराठी हीरोइन है। इन दोनों के अलावा पुलिस ने एक मॉडल को भी गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि मशहूर फिल्म सिटी के नजदीक एक जगह सेक्स रैकेट चल रहा है। सेक्स रैकेट चलाने वाले सोशल साइट्स के जरिए लड़कियों की तस्वीर ग्राहकों को दिखाते थे। कन्फर्म होने पर मॉडल्स को भेज दिया जाता था। बताया जा रहा है कि सेक्स वर्कर्स के तौर पर काम करने वाली मॉडल्स और एक्ट्रेस 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक चार्ज करती थीं। इन्हें ज्यादातर हाई प्रोफाइल बिजनेस और कॉरपोरेट क्लाइंट्स के पास भेजता था। पुलिस ने बताया कि इस पूरे सेक्स रैकेट के पीछे कबीर नाम के शख्स का दिमाग है।


उसके इशारे पर काम करने वाला अशरफ फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। वह इंडस्ट्री में आने वाले नए लड़के-लड़कियों को पैसे का लालच देकर इस धंधे में लाता है। डिंडोषी पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाने की जानकारी दी गई लेकिन जल्द ही मामला फाइलों में दब गया।