अनन्या पांडे सुना रही थीं स्ट्रगल की कहानी, गली बॉय ने मार दिया ‘छक्का’…

अनन्या पांडे सुना रही थीं स्ट्रगल की कहानी, गली बॉय ने मार दिया ‘छक्का’…
बॉलीवुड में ‘नेपोटिज्‍म’ की बहस काफी पुरानी है. अक्‍सर इस मुद्दे पर कई सितारे
पनी राय रखते नजर आते हैं. ऐसा ही चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी एक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे (Ananya Pandey) ने अपने एक हालिया इंटरव्‍यू में भी किया. लेकिन अपने स्‍ट्रगल के बारे में बात करते हुए ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) का नाम लेने वाली अनन्‍या को इस लंबे-चौड़े जवाब के बाद ‘गली बॉय’ के एक्‍टर की एक लाइन ने सब का दिल जीत लिया. ‘गली बॉय’ (Gully Boy) में एमसी शेर का किरदार निभाने वाले एक्‍टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने अनन्‍या की बात पर एक ऐसी लाइन बोली की सोशल मीडिया पर लोग सिद्धांत की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. एक शो के दौरान अनन्या ने अपने स्ट्रगल को लेकर बात की तो, सिद्धांत ने उसपर ऐसा जवाब दिया कि उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ होने लगी. फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के शो ‘द न्यूकमर्स राउंडटेबल’ में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) , सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), तारा सुतारिया, विशाल जेठवा, अभिमन्यु दसानी जैसे सितारे पहुंचे थे. यहां सभी ने अपने बॉलीवुड स्ट्रगल और जर्नी पर बात की. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने कहा कि उनके पिता चंकी पांडे भले ही एक मशहूर कलाकार हैं, लेकिन उन्होंने कभी कोई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म नहीं की और न ही वे कभी करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा बने.यह बात अनन्या ने इसलिए कही, क्योंकि उन्हें कहा जाता है कि वे एक स्टार किड हैं, जिसके कारण ही उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के जरिए डेब्यू करने का मौका मिला. शो के दौरान अनन्या ने कहा, “मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थी. सिर्फ इसलिए कि मेरे पिता एक अभिनेता रहे हैं, उनके कारण मुझे मौका मिला तो ऐसा कुछ नहीं है. मेरे पिता ने कभी कोई धर्मा फिल्म नहीं की और न ही वे कॉफी विद करण में गए, इसलिए यह कहना ठीक नहीं है कि उनके कारण मुझे मौका मिला. हर किसी का अपना स्ट्रगल और जर्नी होती है.” इसके साथ ही अनन्या (Ananya Pandey) ने अपने स्ट्रगल को लेकर और भी कई बातें कीं, जिसके बाद गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने ऐसा जवाब दिया कि वहां बैठे सभी लोग चुप हो गए. अनन्या (Ananya Pandey) की बात सुनने के बाद सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) ने कहा, “सही कहा कि सभी का अपना स्ट्रगल और जर्नी होती है, लेकिन फर्क ये है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहीं इनका स्ट्रगल शुरू होता है.”

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *