अमरीका की 22 साल की फिटनेस मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह चेयर चैलेंज आसानी से पूरा कर सबको चौका दिया. चैलेंज में जेलीन आसानी से कुर्सी उठाती हुई दिख रही है जबकि उनके पुरुष साथी इस कार्य में असफल हो जाते हैं.
चेयर चैलेंज के लिए दीवार से दो कदम नांपकर खड़ा होना होता है. इसके बाद चेयर उठानी होती है. शर्त यह है कि व्यक्ति के पिछले पैर ऊपर उठने नहीं चाहिए साथ ही साथ सिर भी दीवार पर लगे रहना चाहिए. दीवार से चेयर लगाने के चक्कर में कई पुरुष अपनी एड़ी ऊपर उठा लेते हैं जिसके कि वह चैलेंज हार जाते हैं.