रेलवे करती है 22000 रुपये प्रति चूहे खर्च, जानिए पूरी खबर…

नई दिल्ली : आपने भी जरुरी रेलवे स्टोशनों पर बड़े-बड़े चूहे ट्रैक पर घूमते तो देखें ही होंगे। रेलवे इन चूहों से काफी परेशान है और आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इन्हें पकड़ने के लिए रेलवे औसतन 22,300 रुपये खर्च कर रहा है। उत्तम हिन्दू में प्रकाशित खबर के अनुसार
चेन्नई डिवीजन ऑफिस ने आरटीआई का जवाब देते हुए कहा है कि वो पिछले काफी समय से चूहों से परेशान है। रेलवे स्टेशन और इसके कोचिंग सेंटर में भी चूहे परेशान कर रहे हैं। लेकिन उनसे निपटने का काम भी चल रहा है। 17 जुलाई को आरटीआई में जो जानकारी मिली है वो बेहद ही चौंकाने वाली है। डिवीजन के अनुसार उन्होंने मई 2016 से अप्रैल 2019 तक 5.89 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
अब तक कितने चूहे पकड़े जाने वाले सवाल पर चेन्नई डिवीडन ने सिर्फ 2018-19 की ही जानकारी देते हुए बताया कि 2636 चूहे पकड़े गए हैं, जिसमे चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, चेंगलपट्टू, तामब्रम और जोलारपेट रेलवे स्टेशन पर 1715 चूहे पकड़े गए हैं और रेलवे के कोचिंग सेंटर में 921 चूहे पकड़े गए हैं। इस हिसाब से देखें तो चेन्नई डिवीजन ने एक चूहा पकड़ने के एवज में औसतन 22,344 रुपये खर्च किए।