बिजली बिल नहीं पटाने वालों पर गिरी विद्युत विभाग की गाज..
28 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे….

खरसिया। नगर में आज विद्युत विभाग की टीम के द्वारा बकायादारों का कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गयी।
विद्युत बिल की रकम नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करने के लिए मुख्य अभियंता सी एस सिंह के निर्देश और खरसिया के सहायक अभियंता बलराम साहू के नेतृत्व में अधिकारियों की अलग अलग टीम बनाकर नगर के उपभोक्ताओं के कनेक्शन का औचक निरक्षण किया गया, टीम के द्वारा 28 उपभोक्ता जिनका लगभग 11 लाख रुपये बकाया था उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया, जिनमे से 24 उपभोक्ताओं से 6 लाख 67 हजार रुपये की वसूली विभाग के द्वारा की गई है, दीपावली के ठीक पहले विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से बकायादारों, अवैध कनेक्शन, हुकिंग तथा विद्युत चोरी करने वालों में हड़कम्प व्याप्त है वहीं इस संबंध में खरसिया विद्युत मंडल के सहायक अभियंता बलराम साहू ने बताया कि विभाग की ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने विद्युत बिलों का समय पर भुगतान कर परेशानी से बचें।

आज की कार्यवाही में सहायक अभियंता उत्तम शुक्ल, कनिष्ट अभियंता शैलेन्द्र दुबे,रुना थवाईत,गरिमा सिंह, सुशील सिदार, महेश्वर पटेल,अनंत श्रीवास्तव, रोहित देवांगन के साथ लाइनमेन संतोष साहू, डीलेश, मिश्रीलाल, अजय, राकेश, शंकर, मुकेश, जय प्रकाश,राजेन्द सिदार,अजय पटेल,की टीम की मुख्य भूमिका रही।