कंटेस्टेंट की एक्स गर्लफ्रेंड की शो में कराई एंट्री,
टीआरपी के लिए बिग बॉस का एक और तमाशा

दिल्ली। छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस में आये दिन कोई न कोई तमाशा होता रहता है. अब शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली को शो में बुलाकर एक औऱ बवाल करने का प्लान तैयार कर लिया है।
शो को तगड़ी टीआरपी दिलाने के लिए शो मेकर्स ने पहले तो बिग बॉस के 13वें सीजन को 5 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया. अब इसके बाद उसने कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली को शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया है।
शो मेकर्स को जो चाहिये था. वही हो भी रहा है. घर में अपनी एक्स गर्फ्रेंड को देखकर विशाल काफी परेशान हो गए हैं. विशाल ने अपनी दोस्त माहिरा शर्मा से कहा कि उसकी यानि कि मधुरिमा की आवाज मेरे कानों में चुभ रही है. अब लोगों को शो में एक औऱ बवाल देखने के लिए तैयार रहना होगा।