महेश साहू के प्रयास से हुआ मदनपूर में बोर खनन….

महेश साहू के प्रयास से हुआ मदनपूर में बोर खनन….

खरसिया । नील सरोवर पार मदनपुर खरसिया में स्वीकृत बोर खनन कार्य का शुभारंभ छाया विधायक महेश साहू ने ग्राम पंचायत मदनपुर के जनप्रतिनिधियों और श्री मदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया।

विदित हो कि श्री मदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति के सदस्यों ने छाया विधायक महेश साहू से नील सरोवर पार मदनपुर में बोर खनन की मांग की थी जिस पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया को इस मांग से अवगत कराया, संवेदनशील सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित कर उक्त स्थल में बोर खनन कराने की बात कही। 13 जुलाई को उक्त बोर खनन कार्य का शुभारंभ छाया विधायक महेश साहू ने ग्राम पंचायत मदनपुर के उप सरपंच धनेश्वर गबेल और श्री मदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर किया।

इस अवसर पर डॉक्टर डनसेना, उत्तरा जायसवाल, चन्द्रकिशोर राठौर, उमेश चौहान, अजय राठौर, डमरू जायसवाल, राहुल देव, मनोज डनसेना, नरेंद्र डनसेना (बंटू), मंझला यादव, प्रवीण चतुर्वेदी, इंद्रदेव सिदार, भरत निषाद, ओमप्रकाश राठौर, रामायण बंजारा, ओंकार चौहान, धीरज चौहान, भुनेश्वर साहू, मोनू साहू सहित बड़ी संख्या में मदनपुर के नागरिकगण उपस्थित थे।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *