सीजीएमएससी मामले में EOW ने रायपुर कोर्ट में 6 आरोपियों के विरुध्द 18 हजार पन्नों का चालान पेश कर दिया है…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीजीएमएससी घोटाला मामले में ईओडब्लू ने गिरफ्तार 6 आरोपियों के विरुध्द स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया है। ईओडब्लू ने कोर्ट को सूचित किया है कि, मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।
इनके खिलाफ चार्जशीट
ईओडब्लू ने मोक्षित मेडिकेयर लिमिटेड के संचालक शशांक चोपड़ा, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन के अधिकारी बसंत कौशिक, क्षिरौद्र रौतिया, डॉ अनिल परसाई, कमलाकांत पाटनवार और दीपक बँधे के विरुध्द चार्जशीट पेश की है।
क्या है सीजीएमएससी घोटाला
ईओडब्लू का आरोप है कि, राज्य की आम जनता को निःशुल्क डायग्नोस्टिक जाँच उपलब्ध कराने के लिए सभी जिला अस्पतालों, एफआरयू सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में हमर लैब योजना के तहत क्रय किए जाने वाले मेडिकल उपकरणों और रीएजेंटस की निविदा में पुल टेंडरिंग और आवश्यक मात्रा से कहीं अधिक रीएजेंटस अनावश्यक खरीदी कर करोड़ों रुपये की शासकीय राशि का गबन कर राज्य सरकार को करीब 550 करोड़ रुपए का नुक़सान पहुंचाया गया। यही मसला सीजीएमएससी घोटाला कहा जाता है।
18 हज़ार पन्नों की चार्जशीट
ईओडब्लू ने जो चार्जशीट जमा की है वह 18 हज़ार पन्नों की है। इन 18 हजार पन्नों को लेकर एसीबी ईओडब्लू के वरीय अधिकारी ने बताया है कि, इनमें चार्जशीट और अपराध को प्रमाणित करने वाले संबंधित अभिलेखों शामिल है।