छात्रा का गंभीर आरोप: “प्रिंसिपल बना रही थीं धर्म बदलने का दबाव…

छात्रा का गंभीर आरोप: “प्रिंसिपल बना रही थीं धर्म बदलने का दबाव…

जिले के कुनकुरी में मतांतरण का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. यहां मिशनरी संस्था की तरफ से संचालित किये जा रहे होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा ने प्रिंसीपल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा ने इसकी शिकायत कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह से की है. प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है.


नर्सिंग कॉलेज पर धर्मांतरण के लिए दबाव का आरोप: कुनकुरी के शंकरनगर निवासी 21 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह होली क्रॉस में नर्सिंग का कोर्स कर रही है. इस साल उसका अंतिम वर्ष है. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि लगभग 15 दिन पहले अंतिम परीक्षा के दौरान कॉलेज की प्राचार्य विंसी जोसेफ ने प्रेक्टिकल परीक्षा की फाइल पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया.

छात्रा के अनुसार प्राचार्य ने प्रैक्टिकल क्लास में अनुपस्थिति का हवाला दिया था. जबकि छात्रा का दावा है कि उसने अस्पताल में नाइट ड्यूटी भी पूरी मुस्तैदी से की लेकिन कॉलेज के रिकार्ड में उसे जबरन अनुपस्थित दर्शाया गया है. हालांकि काफी वाद-विवाद के बाद वह प्रैक्टिकल परीक्षा सहित वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकी.

छात्रा का होली क्रॉस की प्राचार्य पर आरोप: पीड़ित छात्रा का आरोप है कि नर्सिग कालेज में प्रवेश लेने के बाद से ही प्राचार्य सिस्टर जोसेफ उस पर नन बनने का दबाव डाल रही थी. शुरूआत में नन बनने पर विदेशों में नौकरी लगाने और मोटा वेतन मिलने का झांसा दिया गया लेकिन जब उसने अपने धर्म और परिवार को ना छोड़ने की बात कही तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. एक साल पहले उसे छात्रावास से भी निष्कासित कर दिया गया. फिर उस पर जबरन अनुपस्थिति और अनुशासनहिनता का आरोप लगाया जाने लगा.

नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य ने आरोपों को किया खारिज: विवाद के बीच कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर विंसी जोसेफ ने छात्रा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है. प्रिंसीपल ने कहा कि छात्रा ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण पूरा नहीं किया था. इसलिए उसे अगले वर्ष परीक्षा देने की सलाह दी गई थी. उन्होंने कहा कि छात्रा अपनी कमी छुपाने के लिए इस प्रकार के झूठे आरोप लगा रही है.

बजरंगदल ने दी आंदोलन की चेतावनी: शुक्रवार को बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव पीड़िता से मिलने कुनकुरी पहुंचे. उन्होंने पीड़िता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उसके स्वजनों से चर्चा की. विजय आदित्य ने मतांतरण के लिए शैक्षणिक संस्था और चिकित्सा संस्थाओं के दुरूपयोग पर चिंता जताते हुए इस तरह की सभी संस्थाओं की जांच की मांग की है.


पीड़िता छात्रा से इस बात की भी जानकारी मिली है कि उसकी बड़ी बहन भी एक साल पहले इसी कॉलेज से नर्सिंग पास हुई है. लेकिन 15 हजार फीस बकाया होने का बात कहकर प्राचार्य ने उसे पंजीयन प्रमाण पत्र नहीं दिया. बड़ी बहन रायपुर के एक निजी नर्सिंग होम में नौकरी कर रही है. लेकिन पंजीयन प्रमाण पत्र ना होने से उसे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *