गोवा में एक रंग में दिखेंगी सरकारी इमारतें, विधानसभा में सीएम सावंत बोले- भगवा नहीं किया जाएगा…

गोवा में एक रंग में दिखेंगी सरकारी इमारतें, विधानसभा में सीएम सावंत बोले- भगवा नहीं किया जाएगा…

गोवा में जल्द ही सभी सरकारी इमारतें एक रंग में दिखाई देंगी। सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा में बजट पेश किए जाने के दौरान सरकारी इमारतों के लिए एक समान रंग कोड लागू करने का प्रस्ताव पेश किया। जब विपक्ष ने रंग को लेकर पूछा तो सीएम बोले कि इमारतों का रंग भगवा नहीं होगा।

सीएम ने कहा कि मैं सरकारी इमारतों को एक समान रंग कोड के साथ पेंट करने का प्रस्ताव करता हूं। सीएम ने कहा कि रंग भगवा नहीं होगा। इसके लिए राज्य सरकार की सभी इमारतों का संरचनात्मक ऑडिट किया जाएगा। कुछ इमारतों का ऑडिट पहले ही शुरू किया जा चुका है। विस्तृत परामर्श रिपोर्ट के आधार पर सुधारात्मक उपाय फास्ट ट्रैक मोड पर किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने राज्य की सभी विरासत इमारतों का संरचनात्मक ऑडिट करने का भी प्रस्ताव रखा है। इसके बाद आवश्यकतानुसार सभी विरासत इमारतों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। बजट में नए सरकारी भवनों के निर्माण और पुरानी संरचनाओं के रखरखाव और मरम्मत के लिए 273 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है।

सीएम ने कहा कि दक्षिण गोवा के पुराने कलक्ट्रेट और पुलिस मुख्यालय की इमारतों की मरम्मत का काम पहले ही शुरू हो चुका है। सीएम ने शहरी क्षेत्रों में गर्मी से निपटने के लिए वर्टिकल गार्डन सहित विभिन्न पर्यावरण-अनुकूल पहलों का भी प्रस्ताव रखा। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि सौंदर्य और सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार के लिए प्रमुख राजमार्गों के साथ हरित गलियारे बनाने के लिए सड़क इंजीनियरिंग और डिजाइन पर भी नई नीति पेश की जाएगी। इससे पर्यटकों और लोगों को राहत मिलेगी।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *