शिवरात्रि और शिव बारात की तैयारी के लिये हुयी बैठक..
शिवरात्रि की तैयारी जोरों पर..

खरसिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के पवन पर्व के अवसर पर शिव बारात निकाली जायेगई जिसकी तैयारी के लिये शिव मंदिर भगत तालाब में एक बैठक रखी गयी थी, जिसमें शिव बारात के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

विदित हो कि शिवभक्तों के द्वारा विगत तीन वर्षों से शिवरात्रि के अवसर पर भोले की बारात निकाली जा रही है, जिसकी तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित कर नगरवासियों से सुझााव तथा परामर्श लेने के पश्चात इस वर्ष भी शिव बारात को धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया, बैठक मे लिये निर्णय के अनुसार 26 फरवरी को शाम 4 बजे से शिव मन्दिर भगत तालाब से शिव बारात निकाली जायेगी जो गोपाल राईस मिल से होते हुये सुभाष चौंक से होते हुये नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये वापिस शिव मन्दिर में बारात का समापन किया जायेगा, तथा शिव मन्दिर में महाआरती के बाद महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा, शिवभक्तों के द्वारा जगह जगह पर शिवबारात का स्वागत भी किया जायेगा। शिवभक्तों के द्वारा इस वर्ष भी महाभण्ड़ारा का आयोजन किया जा रहा है। शिव बारात तथा शिवरात्रि के पर्व को भव्यता से मनाने के लिये शिव परिवार के श्यामसुन्दर अग्रवाल, विजय मिले, सुनील अग्रवाल पत्रकार, मनीष अग्रवाल, सतीष अग्रवाल, नारायण चक्रधारी, विजय द्वारका, सुरेश शम्भू, मुकेश अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, आशीष शर्मा, दिलीप शर्मा, आकाश शर्मा, मुन्ना अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, विकास कबुुलपुरिया, मोहन केशरवानी, ललित बंसल, सत्यनारायण मुर्रा, राजा अग्रवाल रोशन सहित नगर के राम सराफ, सुरेश कबुलपुरिया, राजेश घनसू, विकास अग्रवाल शारदा, आशीष गुप्ता, नीरज पिलानिया, अम्बर अग्रवाल, राजेष शर्मा इंड़स्ट्रीज, रोहन शर्मा, टीनू शर्मा, बंटी कबुलपुरिया, मोंटी चूड़ी, राकेश गर्ग, रमेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मनीष मिंड़ी, शिवम अग्रवाल, सोनू पार्षद, साहिल शर्मा, शशिकला अग्रवाल, रेखा अग्रवाल सहित नगर के शिवभक्त जुटे हुये हैं।