आर्ट ऑफ लिविंग का बच्चों और युवाओ का उत्कर्ष और मेधा योगा 26 दिसंबर से…नगर के अभिभावकों में दिख रहा कोर्स के लिए उत्साह…

खरसिया। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार खरसिया के द्वारा शीतकालीन छुट्टियों के दरमियान छोटे बच्चों और युवाओ के लिए उत्कर्ष और मेधा कोर्स का आयोजन स्थानीय गोदावरी भवन मे 26 से 29 दिसम्बर तक किया जा रहा है | इस कोर्स को लेने के लिए संस्था के सीनियर टीचर श्री महेंद्र गुप्ता जी आ रहे हैं, आर्ट आफ लिविंग के विनय अग्रवाल ने बताया कि यह कोर्स बच्चों के शारीरिक और मानसिक लाभ के साथ साथ व्यक्तित्व विकास में काफी मददगार है, आज पूरे विश्व में इस कोर्स का लाभ लाखों बच्चों को मिल रहा । गौरतलब है कि आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा समय समय पर योग,ध्यान और सत्संग का आयोजन किया जाता है।