रायपुर में AC फटने से बिल्डिंग में लगी आग : भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत…

रायपुर में AC फटने से बिल्डिंग में लगी आग : भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत…

राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कल 26 अक्टूबर, शनिवार की देर शाम एक बिल्डिंग में आग लगने के कारण भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एसी के फटने से हुआ है। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। बताया गया है कि आग से कुछ और लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि, एसी के फटने से कमरे में धुआं भर गया, जिससे अंदर मौजूद लोगों की दम घुटने से मौत हुई। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी थी कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान (48) और मशरत खान (26) के रूप में हुई है।आरिफ मंजूर खान एक इवेंट ऑर्गेनाइज़र थे, जिन्होंने रायपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों में फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। उनके बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।

स्थानीय पार्षद बंटी होरा ने बताया कि सेक्टर-1 में एक रेसिडेंशियल और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है, जहां ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का कार्यालय स्थित है। इसी दफ्तर में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि खिड़की के शीशे टूटकर गिर गए। हादसे के समय दफ्तर में एक महिला और एक पुरुष मौजूद थे।

जब फायरकर्मी मौके पर पहुंचे, तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। उन्होंने तुरंत अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार ने बताया कि दफ्तर दूसरी मंजिल पर स्थित है, जहां आग लगने की सूचना मिली थी।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *