मोहापाली, तहसील खरसिया में अमृत सरोवर योजना के तहत SECL सीएसआर द्वारा तालाब विकास का सफल कार्यान्वयन…

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत मोहापाली, तहसील खरसिया, में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब विकास परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह परियोजना जल संरक्षण और ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय समुदाय को कई लाभ मिल रहे हैं।
अमृत सरोवर योजना का मुख्य उद्देश्य देशभर में जल संरक्षण को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों के विकास के माध्यम से जल संकट से निपटना है। SECL द्वारा इस परियोजना के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की गई, जिसके तहत तालाब की खुदाई,और जल संचयन की सुविधाओं को विकसित किया गया। इस तालाब से न केवल जल का संचयन हो रहा है, बल्कि इसका उपयोग सिंचाई, और अन्य कृषि गतिविधियों में भी हो रहा है।
इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन से स्थानीय समुदाय को सतत् विकास का लाभ मिल रहा है। SECL के CSR विभाग ने इसे एक आदर्श परियोजना के रूप में स्थापित किया है, जिससे जल संरक्षण और ग्रामीण विकास की दिशा में बड़े पैमाने पर काम किया जा सकता है। डॉ. हेमन्त शरद पांडे, महाप्रबंधक एसईसीएल, रायगढ़ क्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन में SECL रायगढ़ क्षेत्र द्वारा CSR मद से मिशन अमृत सरोवर के तहत रायगढ़ जिले की विभिन्न तहसीलों में 11 तालाबों के विकास कार्यों के लिए जिला प्रशासन-रायगढ़ को 77.53 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही हे।