फिल्म अभिनेत्री पूजा गौर के हाथो मिला रायगढ़ जिले से पत्रकार पूजा जायसवाल को नारी शक्ति अवार्ड

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा गौर एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इशिका फाउंडेशन का ग्रैंड फिनाले प्रोग्राम सम्पन्न
बिलासपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अन एकेडमिक सेंटर नारी आज के युग की का चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमे प्रतिभा सम्मान ,टैलेंट शो, मदर चाइल्ड रनवे के साथ सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमे कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाकारी की प्रस्तुति दी गई ।
इशिका फाउंडेशन और बियोंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी पूजा गौर ,जनप्रतिनिधि गण, प्रशासनिक अधिकारी , एवं विधायक अमर अग्रवाल भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम स्थल लखीराम ऑडिटोरियम में काफी संख्या में लोग अपनी चहेती प्रतिज्ञा यानी पूजा गौर की झलक पाने को मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया, इसी कड़ी में खरसिया की पूजा जायसवाल का भी सम्मान करते हुए उन्हें अवार्ड दिया गया। ज्ञात हो कि महिला दिवस के अवसर पर रायगढ़ पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूजा को सम्मानित किया था। कार्यर्कम के अंत में पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओ को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।
