शिव परिवार ने नगर में बांटे भोले बाबा की बारात का निमंत्रण..शिव बारात की तैयारी जोरों पर….

खरसिया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर 8 मार्च को भगत तालाब स्थित ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक शिव मंदिर से महा शिवरात्रि पर्व पर धूम धाम से भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी जिसके लिए शिव परिवार के द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में संपूर्ण खरसिया नगर में भोले बाबा की बारात का निमंत्रण पत्र बाँट कर नगरवासियों को शिव बारात में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया।

गौरतलब है की महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर शिव मंदिर खरसिया से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी जो समस्त नगर का भ्रमण करते हुए वापिस शिव मंदिर भगत तालाब पहुंचेगी वहां भोलेनाथ और माता पार्वती जी की महाआरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया जाएगा। बारात में सम्मिलित होने के लिए शिव परिवार द्वारा बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण कर शिव बारात का निमंत्रण नगरवासियों को दिया गया और बाबा की बारात में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया।
शिव परिवार द्वारा नगरवासियों के सहयोग से विगत वर्ष भी शिव बारात का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी भव्य रूप से महाशिव रात्रि के पवन पर्व का मानाने की तैयारी की जा रही हैं। शिव परिवार के श्याम सुन्दर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल पत्रकार, मनीष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,विकास कबूल पुरिया, विजय मिले, पार्षद दीनदयाल अग्रवाल, पुजारी सुरेंद्र मिश्रा,मुन्ना अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आकाश शर्मा, राजा अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नीरज पिलानिया सहित सभी शिव परिवार के सदस्य निमंत्रण पत्र बाँटने के साथ साथ बाबा के बारात की तैयारियों में जोर शोर से लगे हुए हैं।