ईशा अग्रवाल बनी डॉक्टर, बढ़ाया नगर का मान…

खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म सुनिल टायर के संचालक अरुण अग्रवाल की सुपुत्री ईशा अग्रवाल ने बलिराम कश्यप मेमोरियल गवरमेंट मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई पूर्ण कर नगर को गौरान्वित किया है । एम.बी.बी.एस डॉक्टर बनने से उनके परिजनों रिश्तेदारों और बाल सखाओं ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य किंकमन की है। डॉ . ईशा अग्रवाल प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा रही हैं, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ओपी जिंदल स्कूल एवम यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून में पूर्ण की । ईशा ने अपने पहले ही प्रयास मे नीट की परीक्षा पास करके जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया । डॉ . ईशा अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता व गुरुजनों को दिया है । ईशा अग्रवाल की सफलता में उनकी माताश्री संगीता अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
