न्यू विवेकानंद स्कूल में किया गया वृक्षारोपण….

खरसिया। न्यू विवेकानंद कान्वेंट हाई/हायर सेकंडरी स्कूल में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया और लोगों को बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक -एक पौधे लगाकर उसको संरक्षण करने का संकल्प लिया। और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नैना गवेल ने किया विद्यालय के प्रधानाचार्य सुकदेव दंडोपाध्याय ने बच्चों के इस वृक्षारोपण की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों के द्वारा लगाए हुए पौधों को पल्लवित करने का संकल्प लिया है। वास्तव में यह अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय है । उन्होंने वृक्षों की रक्षा एवं उनके रख-रखाव पर जोर देते हुए कहा कि आज वृक्ष तो कई लोग लगाते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से भी प्रयास किये जा रहें हैं किन्तु अफ़सोस यह है कि वे बिना किसी संरक्षण के अभाव में सूख जाते हैं अतः आज आवश्यकता है वृक्षों के रख रखाव की । उन्होंने बच्चों को वृक्षों के संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया।

सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वृक्ष और मनुष्य का अटूट रिश्ता है आजकल लोग अपने फायदे के लिए वृक्षों के महत्व को ना समझते हुए काट दे रहे हैं तो हम इस महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी अग्रसर हैं । वृक्षारोपण के दौरान नीम, बरगद, करंज, पीपल, आम, अमरूद, अशोक एवं अन्य फूल फल के पौधे भी लगाए गए।