डिग्री लाल सिदार बने छत्तीसगढ़ संयोजक

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने डिग्री लाल सिदार को दी बड़ी जिम्मेदारी
खरसिया जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आर. सी. श्रीवास्तव द्वारा सलाहकार समिति की अनुशंसा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना की सहमति से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में संगठनात्मक गठन करने के लिए प्रदेश संयोजक पद पर नियुक्ति की गई है । जिसमें छत्तीसगढ़ संयोजक पद पर डिग्रीलाल सिदार की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में संगठनात्मक संरचना तैयार की जाएगी ।
बता दें कि डिग्रीलाल सिदार के द्वारा लगातार जनहित के मुद्दे को अपनी अखबार न्याय की बात में स्थान देकर उसे शासन तक पहुंचाते रहे हैं। जिससे जिससे समस्या का समाधान समय से पहले सुधार कर लिया जा रहा है। पत्रकार सिदार के इस कार्यों की आम जनताओं ने भी खूब सराहना कर रहे हैं। सिदार के ईमानदारी पूर्वक कार्यों को देखते हुए संगठन ने उनको अनेक दायित्वों से नवाजा गया है इसी कड़ी में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने डिग्री लाल सिदार को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्त किया है। संगठन ने उनसे अपेक्षा जताई है कि पत्रकारों के हितार्थ में अपना योगदान देंगे व कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का आह्वान किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक डिग्रिलाल सिदार ने कहा कि मैं संगठन के द्वारा दी गई दायित्वों को ईमानदारी व निष्ठापूर्वक निभाउंगा। मैं जनहित के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाकर जनताओं के सुविधाओं को पूर्ण कराऊंगा। डिग्रिलाल सिदार के इस नियुक्ति से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है साथ ही उनके परिवार, दोस्तों व पत्रकार साथियों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।