श्रीहरीराम सुल्तानिया कन्या विवाह भवन का हुआ नवीनीकरण, 22 को होगा लोकार्पण…

खरसिया। श्रीहरिराम सुल्तानिया कन्या विवाह भवन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के मुख्यआतिथ्य एवं खरसिया नगर के लाडले छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल के अध्यक्षता में 29 जनवरी 2018 को संपन्न हुआ था। वहीं तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में गरीबों के विवाह हेतु बाहर टेंट का खर्चा बचाने हेतु 60X120 का अधुनिक डोम बनाने की घोषणा की गयी थी। इसके पश्चात ट्रस्ट को यह अहसास हुआ कि विवाह में लोगों को कमरों की कमी होती है। ट्रस्ट में फंड एवं दानदाताओं के उत्साह को देखते हुए ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया कि आधुनिक 12 कमरे, 1 लिफट, 1 हॉल बनाया जावे। निर्णय लेने के पश्चात इसका कार्य प्रारंभ किया गया एवं सतत प्रयास से यह कार्य पूर्णता की ओर है। वहीं इसका लोकार्पण कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के मुख्यआतिथ्य में एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता तथा नपाध्यक्ष श्रीमति राधासुनील शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक 22 अप्रैल 2023, शनिवार को सम्पन्न होने जा रहा है।
श्रीअग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट की स्थापना 1978 में नगर के गौरव समाजसेवी स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल की नेतृत्व में 16 ट्रस्टियों के साथ की गई। स्व.लखीराम अग्रवाल की यह कल्पना थी कि नगर में बहुतायत मात्रा में अग्रवाल समाज के लोग निवास करते हैं, समाज में होने वाले विवाह एवं मांगलिक कार्य के लिये भवन की कमी महसूस की जा रही थी। भवन की कमी को पूरा करने हेतु स्व. लखीराम अग्रवाल के प्रयास से रामशरण भगत धर्मादा ट्रस्ट द्वारा अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट को अग्रसेन भवन बनाने हेतु 20 जनवरी 1978 को जमीन दान में दी गई थी। ट्रस्ट को जमीन उपलब्ध होने के पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष लखीराम अग्रवाल के नेतृत्व में नगर में समाज के लिए अग्रसेन भवन बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। अग्रसेन भवन बनाने की आधारशिला शिलान्यास 16 अप्रैल 1978 को रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक राम कुमार अग्रवाल के कर कमलों से रखी गई। निर्माण की चर्चा खरसिया के चारों तरफ जोर-शोर से की जा रही थी, चर्चाओं के अनुरूप स्व.लखीराम अग्रवाल ने नगर के अग्रवाल समाज के सहयोग से 21 नवम्बर 1980 को अग्रसेन भवन का पूर्ण निर्माण कर श्री रघुवीर प्रसाद लाठ महाप्रबंधक बालको कोरबा के हाथों भवन का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से कर नगरवासियों को सौपा गया।
▪️ इस तरह बना कन्या विवाह भवन
1980 अग्रसेन भवन के भव्य भवन की चर्चा खरसिया ही नहीं अपितु शक्ति बाराद्वार, चाम्पा, नैला अकलतरा, बिलासपुर, रायपुर, भाटापारा, रायगढ़, झारसुगुडा, राजगांगपुर, राउरकेला, संबलपुर, बरगढ़ सरायपाली, सारंगढ़ आदि भी की जा रही थी। समय के साथ-साथ अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा कन्याओं के विवाह हेतु एक भवन बनाने की इच्छा प्रगट हुई । इच्छा शक्ति को अनुरूप ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ने साकार करते हुए श्रीहरिराम सुल्तानिया कन्या विवाह भवन के नाम से 24 अक्टूबर 1993 को राज्यसभा सांसद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लखीराम अग्रवाल के हाथों शिलान्यास किया गया। भवन का तीव्र गति से निर्माण करते हुए 1 फरवरी 1995 बुधवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के ओमप्रकाश जिंदल द्वारा श्री हरिराम सुल्तानिया कन्या विवाह भवन का उद्घाटन कर नगर को एक और सौगात स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल के हाथों कन्या विवाह भवन के रूप में नगरवासियों को प्राप्त हुई। धीरे-धीरे पुराने रूप के भवनों का आज आधुनिक युग करने के लिये, आज की आवश्यकताओं के लिये ट्रस्ट ने फिर बीड़ा उठाया और समय के साथ साथ ट्रस्ट के नवनियुक्त युवा अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने उसकी कमी महसूस किया। उनके मन में कही न कहीं यह बात थी कि आज के आधुनिक युग में एक सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण हो और उन्होंने यह मन्शा सम्माननीय ट्रस्टीयों के पास रखी। सम्माननीय ट्रस्टीयों ने उनके उपर भरोषा जताते हुए भवन का आधुनिकीकरण करने के लिये ट्रस्ट ने सहमति दी। ट्रस्ट के द्वारा सहमति मिलने के पश्चात युवा अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने मात्र 18 महिनों की कड़ी मेहनत से अपनी टीम को साथ में लेकर पूरे भवन को पूरा तोड़कर नया भवन नगरवासियों को सौपा जा रहा है। भवन निर्माण में बजरंग अग्रवाल एवं उनकी टीम पर भरोसा करते हुए समाज के मध्यम वर्गीय अग्रवाल परिवार के दानदाताओं ने भरपूर सहयोग दिया। बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य भवन निर्माण जिसमें 20 कमरे, 1 आधुनिक रसोई, 2 डोरमेट्री हाल एवं 1 भव्य ए.सी हाल, 2 स्टोर रूम, मंदिर, ऑफिस, 2 डोम का निर्माण गया। नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर भवन निर्माण में सहयोग दिया।