स्वामी शारदानंद सरस्वती के अंतिम यात्रा में शामिल हुए खरसिया के शिष्य गण…

खरसिया।

रविवार की रात्रि 10:30 बजे दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में गुरुदेव जी ने अंतिम सांस ली गुरुदेव जी की अंतिम दर्शन एवं समाधि कार्यक्रम में खरसिया से विमला माताजी गोपाल शर्मा पत्रकार अशोक बंसल मोंटी नरेश गोयल कान्हा शर्मा के साथ शक्ति से सुमित अग्रवाल अजय अग्रवाल रायगढ़ से अजय अग्रवाल सतीश चौबे राकेश शर्मा राजेश अग्रवाल के साथ कटघोरा से सागरमल जी अग्रवाल अंबिकापुर से अनिल अग्रवाल सौमित्र अग्रवाल बिलासपुर से ब्रजेश अग्रवाल श्रीमती ममता जी शिवकुमार जी डॉक्टर खेत्रपाल जी संकल्प शुक्ला जी दिनेश शर्मा जी कोरबा से रवि शर्मा जी रतनपुर से राजा शर्मा एवं शिष्य गण बतौली से राजेश जी अंकित जी डीकेजी सहित देश के कोने-कोने से आए संत महात्माओं के साथ हजारों शिष्यों ने पहुंचकर गुरुदेव जी के अंतिम दर्शन प्राप्त कर उन्हें समाधि दी। समाधि से पूर्व गुरुदेव जी की विधिवत पूजा अर्चना स्नान कर उनकी शोभायात्रा निकाली गई जो मैनपुरी के प्रमुख मार्गो से होती हुई आश्रम पहुंची।
