नयनतारा की बढ़ सकती है मुसीबत ! 4 महीने में कैसे बनी मां, तमिलनाडु सरकार कराएगी जांच …

कॉलीवुड सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) और Vignesh Shivan के घर में अभी खुशी ने दस्तक दी थी उसके साथ ही अब उन्हें कुछ परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. शादी के महज 4 महीने बाद ही जुड़वां बच्चों के माता-पिता होने का ऐलान किया है. जिसके बाद हर कोई हैरान हो गया था. अब खबर है कि तमिलनाडु सरकार ने इसके लिए जांच करने का भी फरमान जारी किया है।
बता दें कि Nayanthara और Vignesh Shivan ने बीते दिन सोशल मीडिया में अपने जुड़वां बच्चों का ऐलान किया था. फिल्ममेकर विग्नेश शिवन ने अपने जुड़वां बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर कर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘नयन और मैं अम्मा-अप्पा बन गए हैं… हम धन्य हुए. हमारे जुड़वाँ बच्चे.., हमारी सभी प्रार्थनाएं, हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी अच्छी अभिव्यक्तियों ने मिलकर एक साथ आकर हमें ये सौगात दी है और हमें 2 जुड़वां बच्चों से धन्य किया. हमें आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।


सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करते ही फैंस और फ्रेंड्स के सवाल और बधाइयों का सिलसिला एक साथ शुरू हो गया था. इसके साथ ही कई ऐसे सवाल भी खड़े हो गए जिसका जवाब अभी तक कपल ने स्पष्ट नहीं दिया है।
बात यह भी सामने आई कि उन्होंने सरोगेसी मदर के जरिए बच्चों को जन्म दिया है अब इसके बाद यह भी सवाल सरकार उठा रही है कि क्या नयनतारा ने सरोगेसी के लिए आवश्यक हर नियमों का पालन किया है इसकी जांच करने के आदेश भी सरकार ने दे दिए हैं. इस खबर के पता चलते ही अब फैंस अभी यही चिंता कर रहे हैं कि कहीं नयनतारा की समस्या से बढ़ ना जाए।