हाईप्रोफाइल ‘बार’ पार्टी में हंगामा मामला…. बार में हंगामा करने वाली दो DSP का आधी रात ट्रांसफर….

हाईप्रोफाइल ‘बार’ पार्टी में हंगामा मामला…. बार में हंगामा करने वाली दो DSP का आधी रात ट्रांसफर….

बिलासपुर। अफसरों की बार पार्टी में बवाल हो गया था। बिलासपुर के भूगोल बार में हंगामा करने वाली दो DSP का तबादला कर दिया। CM भूपेश बघेल निर्देश के बाद दोनों को आधी रात ही नई पोस्टिंग पर रवानगी डालने के निर्देश दिए गए। कोटा डीएसपी रश्मित कौर चावला को गौरेला पेंड्रा मरवाही और सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव में बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा भेजा गया है। शासन से आदेश मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल रिलीव कर दिया है। 
इस पूरे मामले के बाद जिस तरह से हंगामा हुआ। उस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई और तत्काल डीजीपी डीएम अवस्थी को रिपोर्ट देने कहा। अवस्थी ने बिलासपुर एसपी से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई में देरी नहीं की। सृष्टि के पति सोनाल डेविड के खिलाफ जेल विभाग कार्रवाई करेगा। सोनाल और सृष्टि इस बार पीएससी के टॉपर हैं और डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। डीजीपी ने कहा था कि बियर-बार में पार्टी करके पुलिस की साख खराब करने वाले अफसरों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे के मामले को गंभीरता से लिया था। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी से इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था।



क्या था मामला
रामा मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल बार में अफसरों की पार्टी चल रही थी। पार्टी में शामिल कुछ लोगों से मिलने के लिए वहां जब पुलिस अफसर दंपती पहुंचे तो बाउंसरों ने उन्हें रोक लिया। इस पर अफसर ने अपना परिचय दिया। यहां तक कि उन्होंने ID कार्ड भी दिखाया, लेकिन बाउंसरों ने नहीं जाने दिया। विवाद इतना बढ़ा कि बाउंसर अफसर से दुर्व्यवहार करने लगे। सूचना मिली तो सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बाउंसर भाग निकला। बाउंसर का नाम राहुल अग्रहरि बताया जा रहा है।
कोतवाली CSP स्नेहिल साहू, गौरेला SDOP रश्मित कौर चावला, चकरभाठा CSP सृष्टि चंद्राकर और सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड सहित अन्य अफसर आमंत्रित थे। सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड अपनी पत्नी CSP सृष्टि चंद्राकर के साथ पार्टी में देर से पहुंचे। इस पर बाहर खड़े बाउंसर ने उन्हें रोक दिया। आरोपी बाउंसर राहुल ने अफसर दंपती से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना परिचय दिया। नाराजगी जताते हुए अफसर ने आईडी कार्ड दिखाया। आरोप है कि राहुल ने हाथापाई शुरू कर दी। 
इसके बाद जमकर बवाल शुरू हो गया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस के साथ ही अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी बाउंसर राहुल वहां से भाग निकला। इसके बाद पुलिस मैनेजर अंकित दुबे को पकड़ कर थाने ले गई। सहायक जेल अधीक्षक और CSP सृष्टि चंद्राकर के पति सोनाल डेविड ने बताया कि रात में वे लोग पार्टी में शामिल दूसरे अफसरों से मिलने भूगोल बार गए थे। इस दौरान बार बाउंसर ने उनसे बदतमीजी की।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *