उड़ने लगीं राज कुंद्रा की धज्जियाँ, पीड़िता बोली तीन लोगों ने एक साथ मेरे संग फिजिकल रिलेशन बनाए और फिर निकलवा दिए सारे कपड़े…

उड़ने लगीं राज कुंद्रा की धज्जियाँ, पीड़िता बोली तीन लोगों ने एक साथ मेरे संग फिजिकल रिलेशन बनाए और फिर निकलवा दिए सारे कपड़े…

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और रोवा खान जमकर राज कुंद्रा का सपोर्ट कर रही हैं और राज के पक्ष में लगातार बयान दे रही हैं। हालांकि बता दें कि अब इन दोनों अभिनेत्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल पुलिस ने इनके खिलाफ दो पीड़िताओं के बयान दर्ज किए हैं। जिसे पुलिस ने जारी किया है। मुंबई पुलिस की ओर से जारी किए गए इन बयानों के अनुसार गहना वशिष्ठ और रोवा खान जबरदस्ती लड़कियों से गलत काम करवाया करती थीं।

गहना वशिष्ठ और रोवा खान पर धमकाने का आरोप


मुंबई पुलिस ने उन दो पीड़िताओं के बयान जारी किए हैं। जो अश्लील फिल्म मामले का शिकार हो चुकी हैं। इन पीड़िताओं ने गहना वशिष्ठ और रोवा खान पर धमकाने का आरोप लगाया है। साथ में यह भी कहा है कि ये जबरन अश्लील वीडियो शूट करवाती थीं। दोनों लड़कियों ने बताया कि हमसे मड आइलैंड के एक बंगले में शूटिंग करवाई गई थी। पहली पीड़िता ने रोवा खान पर जबरन अश्लील फिल्मों की शूटिंग के आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के अनुसार साल 2018 में मैं रौनक नाम के कास्टिंग डायरेक्टर से मिली। जिसने मुझे रोवा के साथ एक प्रोजेक्ट में काम दिलवाया। 2 फरवरी, 2021 को रौनक ने मुझे मलाड में मिलने बुलाया। रोवा और रौनक एक ही कार में आए थे। मुझे मड आइलैंड में स्थित एक बंगले पर लेकर गए। इसके बाद रोवा ने मुझे 25,000 रुपए का ऑफर देते हुए एक स्क्रिप्ट दी और बोल्ड ड्रेस पहनने को कहा। उस स्क्रिप्ट को पढ़कर मैंने मना कर दिया।

इन बयानों के बाद गहना और रोवा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं



बता दें कि एक अन्य पीड़िता ने गहना वशिष्ठ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे वेब सीरीज की शूटिंग के नाम पर मड आइलैंड बुलाया गया था।मुझे बताया गया कि ये वेब सीरीज राजा, रानी और तीन बौनों पर बेस्ड है। शूटिंग के दौरान मुझे एक कमरे में ले जाया गया और तीन लोगों ने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। इसके बाद गहना ने मुझे नए कपड़े दिए और शूटिंग पर चलने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया। इस पर गहना ने मुझे धमकाते हुए कहा शूटिंग पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं और अगर तुम ये छोड़कर जाओगी तो पूरा पैसा तुम्हें देना पड़ेगा। इसके बाद मैंने डरते हुए कहा कि मेरे पास इतनी बड़ी रकम नहीं है। फिर वहां आकाश नाम का एक लड़का आया और उसने जबरदस्ती से मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए।
मुझे धमकाते हुए गहना ने कहा कि अगर मैंने शूट के बारे में किसी को कुछ बताया तो ठीक नहीं होगा। इन लोगों ने मुझे 10,000 रुपए का ऑफर देते हुए फंसाया था।  पुलिस में दर्ज किए गए इन बयानों के बाद गहना और रोवा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि गहना अभी बेल पर जेल से बाहर हैं।

इन बयानों के बाद गहना और रोवा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

बता दें कि एक अन्य पीड़िता ने गहना वशिष्ठ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे वेब सीरीज की शूटिंग के नाम पर मड आइलैंड बुलाया गया था।मुझे बताया गया कि ये वेब सीरीज राजा, रानी और तीन बौनों पर बेस्ड है। शूटिंग के दौरान मुझे एक कमरे में ले जाया गया और तीन लोगों ने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। इसके बाद गहना ने मुझे नए कपड़े दिए और शूटिंग पर चलने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया। इस पर गहना ने मुझे धमकाते हुए कहा शूटिंग पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं और अगर तुम ये छोड़कर जाओगी तो पूरा पैसा तुम्हें देना पड़ेगा। इसके बाद मैंने डरते हुए कहा कि मेरे पास इतनी बड़ी रकम नहीं है। फिर वहां आकाश नाम का एक लड़का आया और उसने जबरदस्ती से मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए।

मुझे धमकाते हुए गहना ने कहा कि अगर मैंने शूट के बारे में किसी को कुछ बताया तो ठीक नहीं होगा। इन लोगों ने मुझे 10,000 रुपए का ऑफर देते हुए फंसाया था।  पुलिस में दर्ज किए गए इन बयानों के बाद गहना और रोवा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि गहना अभी बेल पर जेल से बाहर हैं।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *