मशहूर एक्ट्रेस और कैमरामैन गिरफ्तार, फोटोशूट के नाम पर मॉडल का बनाया न्यूड वीडियो….

कोलकाता। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद अब कोलकाता में भी पोर्न रैकेट का खुलासा हुआ है. दो युवती का फोटोशूट के नाम पर न्यूड वीडियो बनाकर उसे पोर्न साइट पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने अभिनेत्री नंदिता दत्ता और उसके फोटोग्राफर मैनाक घोष को गिरफ्तार किया है।
अभिनेत्री नंदिता दत्ता और फोटोग्राफर मैनाक घोष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बालीगंज स्थित स्टूडियो के मालिक को हिरासत में ले लिया. उसे न्यू टाउन पुलिस स्टेशन लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है, जबकि बालीगंज स्थित स्टूडियो से कैमरा और अन्य उपकरण जब्त किए गए. पुलिस को आशंका है कि राज कुंद्रा मामले से इसके तार जुड़े हो सकते हैं. रविवार को अश्लील फिल्में बनाने के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी फोटोग्राफर मैनाक घोष को साथ लेकर बालीगंज के गरफा थाना क्षेत्र के शरत पार्क रोड पर एक स्टूडियो की तलाशी ली. यहां पर फिल्म की शूटिंग की गई थी. जांच अधिकारियों ने वहां से इस्तेमाल किए गए सभी कैमरों और उपकरणों को जब्त कर लिया है. उसके बाद उस स्टूडियों के मालिक को हिरासत में लेकर न्यू टाउन थाने में लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि नंदित्ता दत्ता पर एक मॉडल ने आरोप लगाया था कि बालीगंज स्थित एक स्टूडियो में उसका जबरन न्यूड वीडियो शूट किया गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शहर के न्यू टाउन होटल में उनकी दोस्त से जबरन एक अडल्ट वीडियो में काम करवाया गया था. पुलिस का कहना है कि इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन अश्लील फिल्में शूट करते थे. नंदिता और मैनाक के खिलाफ 26 जुलाई को दो मॉडल ने शिकायत दर्ज की थी।