मालखरौदा के पोता क्षेत्र में जंगली हाथी पहुंचा, आस पास के सभी क्षेत्र में हाई अलर्ट…

कुछ दिनों से जंगली हाथी और उसका बच्चा, जंगल से भटककर जांजगीर जिले में प्रवेश कर गए है, और अभी मालखरौदा क्षेत्र में है।
आस पास के सभी गांव में चरौदी, चरौदा, पोता, पंडार मुड़ा, मुक्ता, मालखरौदा, अंडी और 10 किलोमीटर के एरिया में मुनादी कर दिया गया है, और सावधान कर दिया गया है, लाइन को इसलिए बंद कर दिया गया है, कही हाथी लाइट की चपेट में न आए या लाइन से गांव के लोगो को बांचाया जा सके।
आपको बता दे की जो हाथी कई दिनों से जंगल की तलाश कर रहे है, मगर आपको बता दे, जांजगीर जिले में एक भी जंगल नहीं है, मालखरौदा से पहाड़ी जंगल 40 से 50 किलोमीटर के क्षेत्र में है।
फॉरेस्ट विभाग की टीम कई दिनों से हाथी और उसके बच्चे को जंगल की तरफ ले जाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सफलता मिलती नहीं दिख रही है।
अभी क्षेत्र में और कुछ दिन इसी तरह से दहशत का माहौल जारी रह सकता है, आप भी सावधान रहे, खबर से पता चला है, कि हाथी महिला को नुकसान पहुंचाया है।
और धान के फसलों का नुकसान का भी नुकसान हो रहा है।