खरसिया मे जनमित्रम के तहत लगातार बाॅटे जा रहे हैं राशन किट!

खरसिया मे जनमित्रम के तहत लगातार बाॅटे जा रहे हैं राशन किट!

खरसिया जनमित्रम कल्याण समिति लक्षयगत परियोजना के तहत प्रयोजाना संचालक रायगढ़ के दिशा निर्देशन में प्रबंधक सावित्री चौहान एवं पेयर सरस्वती सहिस ,पेयर शांती सहिस व सहयोगी गणों के अथक प्रयास और कड़ी संघर्ष से खरसिया नगर के साथ ही खरसिया के अंतर्गत आने वाले ग्रामिण क्षेत्र के 10 से 15 जरूरत मंद परिवारों को प्रति दिन राशन समानो से बनी किट प्रदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है !

देशवासियो आज कोरोना वायरस जैसी विश्वयापी महमारी ने देश के साथ पुरे विश्व मे अपना आतंक मचा रखा है और ऐसे मे दैनिक तिहाड़ी मजदूरी करने वालों के साथ मासिक मजदूर व निम्न व्यवसायीयों का अभी काम धंधा बहुत कम ही चल रहा है जिससे उनकी घर की माली हालत दैनिक जीवन चर्या ठीक नहीं चल रही इन परिस्यिथों को ध्यान में रखते हुए ।

जनमित्रम क्लयाण समिति लक्षयगत प्रयोजाना के पहल पर खरसिया नगर के जरूरत मंद परिवारों को जो बेरोजगार है ,जो घल से बेघर है, जिनकी माली हालत ठीक नहीं है ऐसे परिवारों को तलाश कर प्रतिदिन राशन किट प्रदान की जा रही है जिसमें समाज सेवी केशव टेलर्स एवं शहीद भगतसिंह ब्रेगेड के शंकर सुमन की गौरव दुनिया न्यूज के अमित साहू की भूमिका सहरानीय है ।

राशन किट प्राप्त करने वालों के नाम निम्न है –

श्रीमति सेवती निषाद , श्रीमति सावित्री ,श्रीमति चद्रकला बरेठ, आमना बेगम , श्रीमति रामबाई सिदार , श्रीमति सरिता सहिस , शुबेदा बेगम , श्रीमति उमा यादव , श्रीमति सुनिता विश्वकर्मा ,श्रीमति गंगोत्री विश्वकर्मा , श्रीमति नर्मदा महंत, मीना सारथी, रूकसाना बनो, हसीना बेगम, सावित्री महंत, आंजु निषाद ,मिथला , धनबाई, सविता निषाद,लक्षमीन बाई, संतोषी निषाद, गीता महंत ,प्रर्मीला महंत ,पीयेम सरा,शबनुर बानो,सावित्री निषाद,मिथला ,श्रीमति सविता थापा, शिवकुमारी प्रजापति,पार्वती सारथी,गुलापी सारथी, प्रेमबाई सारथी, सकुनतोला यादव ,एवं श्रीमति पुष्पा गोस्वामी, राधा ,राजकुमारी गोस्वामी,नंदनी गोस्वामी के साथ खरसिया नगर मे 120 जरूरत मंद परिवारों को राशन किट प्रदान की गई जिसमे आटा 5 kg , राहड़ दाल 1 kg , चना दाल 1kg , तेल किंग सोयाबिन 1 kg , चिवड़ा 2 kg , हलदी 100 gm , मिर्च 100 gm, मशाला 100 gm , साबून संतूर , कपड़ा धोने का साबून फेना , जीरा 100 gm , कोलगेट , मास्क एवं अन्य जरूरी समाग्री दी गई ।



महिलाओं को जनमित्रम के द्वारा अपिल की गई की कोरोना वायरस से बचाव हेतु आपसी डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़ भाड़ वाले जगाह मे मास्क व सैनीटाजर का उपयोग जरूर करे और केंद्र व राज्य सरकार की दिशा निर्देश को पालन करते हुए अपने सारे काम करे , पहल की नगर के साथ जिले मे भी काफी चर्चा व तारिफ हो रही है ।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *