खरसिया मे जनमित्रम के तहत लगातार बाॅटे जा रहे हैं राशन किट!

खरसिया जनमित्रम कल्याण समिति लक्षयगत परियोजना के तहत प्रयोजाना संचालक रायगढ़ के दिशा निर्देशन में प्रबंधक सावित्री चौहान एवं पेयर सरस्वती सहिस ,पेयर शांती सहिस व सहयोगी गणों के अथक प्रयास और कड़ी संघर्ष से खरसिया नगर के साथ ही खरसिया के अंतर्गत आने वाले ग्रामिण क्षेत्र के 10 से 15 जरूरत मंद परिवारों को प्रति दिन राशन समानो से बनी किट प्रदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है !
देशवासियो आज कोरोना वायरस जैसी विश्वयापी महमारी ने देश के साथ पुरे विश्व मे अपना आतंक मचा रखा है और ऐसे मे दैनिक तिहाड़ी मजदूरी करने वालों के साथ मासिक मजदूर व निम्न व्यवसायीयों का अभी काम धंधा बहुत कम ही चल रहा है जिससे उनकी घर की माली हालत दैनिक जीवन चर्या ठीक नहीं चल रही इन परिस्यिथों को ध्यान में रखते हुए ।
जनमित्रम क्लयाण समिति लक्षयगत प्रयोजाना के पहल पर खरसिया नगर के जरूरत मंद परिवारों को जो बेरोजगार है ,जो घल से बेघर है, जिनकी माली हालत ठीक नहीं है ऐसे परिवारों को तलाश कर प्रतिदिन राशन किट प्रदान की जा रही है जिसमें समाज सेवी केशव टेलर्स एवं शहीद भगतसिंह ब्रेगेड के शंकर सुमन की गौरव दुनिया न्यूज के अमित साहू की भूमिका सहरानीय है ।
राशन किट प्राप्त करने वालों के नाम निम्न है –

महिलाओं को जनमित्रम के द्वारा अपिल की गई की कोरोना वायरस से बचाव हेतु आपसी डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़ भाड़ वाले जगाह मे मास्क व सैनीटाजर का उपयोग जरूर करे और केंद्र व राज्य सरकार की दिशा निर्देश को पालन करते हुए अपने सारे काम करे , पहल की नगर के साथ जिले मे भी काफी चर्चा व तारिफ हो रही है ।