चपले बी एम ओ राठिया आइसोलेशन में, प्रभार मिला डॉ डनसेना को…

खरसिया:-
रायगढ़ रिपोर्टर ने चलाया था खबर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बी एम ओ राठिया की लापरवाही, हो सकता है खतरा कोरोना से चपले क्षेत्र के ग्रामीणों को। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एम ओ डॉ एस के राठिया को आईसोलेशन में जाना पड़ा। क्यो की कटघोरा से ड्यूटी करके आये स्वास्थ्य कर्मचारियों को बिना सेनेटराइज किये, अस्पताल में कुछ कर्मचारियों से मिलाया गया। व स्वास्थ्य हाउसिंग कालोनी चपले में भी कुछ परिवार वालो से उक्त कर्मचारी मिले। जैसे ही हमारे संवाददाता को इस खबर की जानकारी पुष्टि के साथ मिला तो। हमने खबर चलाया । तब शासन प्रशासन के संज्ञान में आया, तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी केसरी ने बी एम ओ राठिया को आइसोलेशन में रहने के लिये आदेश जारी किया। वर्तमान में प्रभारी बी एम ओ के पद पर डॉ चंद्रशेखर डनसेना को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभार सौंपा गया है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *