बेबी डॉल सिंगर के डॉल वाले नखरे से परेशान पीजीआई, एसी कमरे को बताया जेल…

बेबी डॉल सिंगर के डॉल वाले नखरे से परेशान पीजीआई, एसी कमरे को बताया जेल…


कनिका कपूर के नखरों से पीजीआई के डॉक्टर से लेकर प्रशासन तक परेशान हुए
एक इंटरव्यू में कनिका कपूर ने कहा, पीजीआई में जेल जैसा महसूस कर रही हूं
पीजीआई प्रशासन का कहना है कि कनिका को अस्पताल की बेस्ट सुविधाएं दी गईं
पीजीआई निदेशक बोले, कनिका कपूर एक पेशंट की तरह व्यवहार ही नहीं कर रही

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर को पीजीआई में अभी एक ही दिन हुआ है और पीजीआई के डॉक्टर से लेकर प्रशासन तक उनके नखरों से परेशान हो गया है। उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह पीजीआई में जेल जैसा महसूस कर रही हैं। कमरे में मच्छर हैं और धूल भरी हुई है। उनका आरोप है कि जब डॉक्टर से उसे साफ करवाने को कहा जाता है कि तो वह कहते हैं कि यह फाइव स्टार होटल नहीं है।
कनिका कपूर ये आरोप सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं। इस पर पीजीआई प्रशासन का कहना है कि कनिका को अस्पताल की बेस्ट सुविधाएं दी गई हैं। वह एक स्टार की तरह नहीं बल्कि मरीज की तरह बर्ताव करें। पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कनिका कपूर एक पेशंट की तरह व्यवहार ही नहीं कर रही है।

कनिका को मरीज की तरह पेश आना होगा, स्टार की तरह नहीं’
धीमान ने कहा, ‘हमने हॉस्पिटल की बेस्ट फैसिलिटी उन्हें मुहैया कराई है। एयर कंडीशन रूम दिया गया है जिसमें अटैच टॉइलट और एयर हैंडलिंग यूनिट है जिसमें मच्छर और गंदगी का सवाल ही नहीं है। रूम में टीवी तक लगा हुआ है।’ निदेशक धीमान ने बताया, ‘पहले उन्होंने कहा मैं घर का खाना खाऊंगी, लेकिन यह इलाज में संभव नहीं था। फिर उन्होंने कहा कि ग्लूटन फ्री फूड चाहिए तो उनकी मांग के मुताबिक ग्लूटन फ्री फूड दिया जा रहा है जो हमारे किचन में अलग तैयार होता है।’ धीमान ने कहा, ‘कनिका की आगे भी पूरी केयर की जाएगी, लेकिन पहले उन्हें एक मरीज की तरह यहां रहना होगा न कि एक स्टार की तरह।’

कनिका की वजह से लखनऊ से संसद तक मचा हड़कंप
बता दें कि कनिका कपूर हाल ही में लंदन से वापस आई थीं। शुक्रवार को वह तब सुर्खियों में आईं जब उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला। संक्रमण का पता चलने से पहले कनिका लखनऊ से लेकर कानपुर तक कई पार्टियों में शामिल हुईं। इनमें से एक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जैसे वीआईपी मेहमान भी शामिल थे। इस खबर से लखनऊ से लेकर संसद तक हड़कंप मच गया था। हालांकि वसुंधरा, दुष्यंत और जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *