मिनिषा लांबा ने मचाई गूगल पर तबाही, अपनी बिकिनी पिक्स से खिंच रही अपनी ओर….

मिनिषा लांबा ने मचाई गूगल पर तबाही, अपनी बिकिनी पिक्स से खिंच रही अपनी ओर….

मुंबई।

मिनिषा लांबा ने अपनी BIKINI फोटो से पूरे इंटरनेट जगत खासकर गूगल में तबाही मचा रखी है. मिनिषा के लाखों ऐसे फैंस है जो उन्हें गूगल पर अलग-अलग कपड़ों में देखना पसंद करते हैं, खासकर उनकी बिकिनी फोटो फैंस को ज्यादा पसंद आ रही है।

मिनिषा फिल्मों से लेकर बिग बॉस 8 तक का सफर तय करने के साथ साथ वह रणबीर कपूर संग रोमांस भी कर चुकी हैं. आज वह बेशक फिल्मों की लाइमलाइट से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया की हैडलाइन में बनी रहती हैं. ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मिनिषा लांबा खूब सेक्सी, बिकिनी और हॉट फोटो फैंस के साथ साझा करती हैं. हॉटनेस के मामले में वह दूसरी हीरोइनों और मॉडल्स को आज भी मात देती हैं।

बता दें मिनिषा लंबा शुरुआत में जर्निलिस्ट बनने का ख्वाब रखती थीं लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग की राह पकड़ ली. इतना ही नहीं मिनिषा लंबा ने स्कूली पढ़ाई श्रीनगर से और फिर दिल्ली के मिरांडा कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. खास बात ये है कि दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही उन्हीं पहली फिल्म का ऑफर मिला था।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *