पत्रकार बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, बिकिनी फोटोज शेयर कर मच दी सनसनी….
- एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में की. इसके बाद भी वह पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर थीं।
- हाल ही में मिनीषा लांबा ने अपने बिकिनी फोटोज़ शेयर कर सनसनी फैला दी.
- मिनीषा की लोग एक बार फिर बातें कर रहे हैं.
- मिनीषा ने 2005 में आई फिल्म यहां से अपना करियर शुरू किया था.
- इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ़ की गई थी.
- दिल्ली से पढ़ाई करने वालीं मिनीषा लांबा की ख्वाहिश पत्रकार बनने की थी, लेकिन वह एक्टिंग में आ गईं.
- 2008 में रणवीर सिंह, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण के साथ बचना ए हसीनों में मुख्या भूमिका अदा की.
- इसके बाद मिनीषा ने वेल डन अब्बा में काम किया. इस फिल्मकी कांस फिल्म समारोह की तारीफ़ की गई.
- इसके अलावा मिनीषा ने कई फिल्मों में काम किया, जो सफल रहीं.