इस हॉट एक्ट्रेस की ये कोल्ड तस्वीरें, आपको कर देगी मदहोश…

इस हॉट एक्ट्रेस की ये कोल्ड तस्वीरें, आपको कर देगी मदहोश…
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बोल्ड एक्ट्रेस हैं. वे इतनी खूबसूरत हैं कि वे जो भी पहनती हैं, उन पर निखरता है. हाल ही में निया ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो लाल रंग की बिकिनी में नज़र आ रही हैं. जैसे ही निया की तस्वीर शेयर होती है फैंस उन्हें देखने के लिए क्रेजी हो जाते हैं. यही वजह है कि उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर हैं. गौरतलब है कि निया शर्मा, फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आई थीं. इस शो को गोलमाल अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था. निया ने अपना नाम एशिया की सबसे हॉट एक्ट्रेस में शुमार करा चुकीं  है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपने इंस्टा पर निया की हॉट तस्वीरें सामने आती हैं. ऐसे में निया ने अपने इंस्टापेज से अपनी कुछ और तस्वीरें भी शेयर कीं. फोटो में निया काफी बोल्ड लग रही हैं. रेड कलर की टु पीस बिकिनी के साथ निया ने नेट जैकिट कवरअपन की है. जिसमें वह काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं.
निया के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग तो धांसू रिएक्शन देते हुए निया के लिए कहते- ‘बवाल लुक निया शर्मा’. निया शर्मा की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. नागिन 4 की एक्ट्रेस की ये तस्वीरें भी फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.निया की इस तस्वीर को देख कर कुछ लोग निगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं. निया के लिए कुछ लोग कहते दिखे- शर्म आनी चाहिए. तो कुछ लोग मजे लेते हुए कहते- ‘हमारी नागिन केस पास वेकेशन के लिए वक्त नहीं है. बस, वह बदला लेने में बिजी है.’
निया के फैंस उन्हे काफी प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते दिखते हैं. कमेंट सेक्शन में निगेटिविटी फैलाने वाले लोगों को निया के सपोर्ट कहते दिखे कि आप अपना काम करें दूसरों की लाइफ में ताकझांक न करें. एक फैन ने कहा- ‘निया आप इतनी गॉर्जियस हर वक्त कैसे बनी रहती हो.’ तो किसी ने निया को कॉम्प्लिमेंट देते हुए कहा- गजब का स्टाइल है निया शर्मा.

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *