खरसिया 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर 10 एक्टिवा बाईक बन कर हो रही हैं तैयार….

इस बार के चुनाव मे खरसिया होगा गुलाबी रंग – जोगी कांग्रेस
खरसिया। अजीत जोगी युवा मोर्चा विधानसभा खरसिया के अध्यक्ष मोनू केसरी ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि स्वर्गीय अजीत जोगी जी ने जो सपने छत्तीसगढ़ के लिये और खरसिया विधानसभा के लिये देखें थे उनके सपनों को पूरा करने खरसिया विधानसभा मे मुख्य्मंत्री रहते हुऐ स्वर्गीय अजीत जोगी जी के द्वारा जो विकास कार्य करवाया गया हैं जिसमें सबसे बड़े रूप मे हसदेवबांगो परियोजना नहर हैं दूसरा खरसिया मे 100 बिस्तरों का बड़ा अस्पताल हैं तीसरा बरगढ़ खोला मे स्वास्थ्य केंद्र स्कूल हैं ग्राम चोढ़ा मे आदिवासी छात्रावास हैं और वो भी मात्र तीन वर्ष में ही जोगी जी ने मुख्य्मंत्री रहते खरसिया विधानसभा मे बड़े बड़े कार्य करवाए जिसे आज तक खरसिया विधानसभा की जनता याद कर रही हैं यही एक और बड़ा कारण हैं खरसिया समेत पुरे छत्तीसगढ़ तेजी से विकास कर आगे बढे जिसके लिये स्वर्गीय जोगी जी अपनी नई क्षेत्रीय पार्टी बनाई हैं जिसका नाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे रखा गया हैं अब खरसिया जोगी कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता इस जोगी बाईक मे गांव गांव जाकर लोगों के बीच अपनी क्षेत्रीय पार्टी के योजनाओं और छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके बारे मे बतायेगा और सभी को आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस भाजपा को वोट ना देकर अपनी क्षेत्रीय पार्टी को वोट देने की अपील करेगा ताकि हर एक छत्तीसगढ़ का नागरिक अपने जीवन मे तेजी से आगे बढ़ सके छत्तीसगढ़ मे किसी भी बाहरी आदमी के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोकल निवासी का हक़ ना मार सके ऐसे बहुत से मुद्दों को लेकर आगामी चुनाव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के नेतृत्व मे लड़ा जायेगा।