पर्यावरण अधिकारी की बदतमीजी पर फूटा पत्रकारों का गुस्सा…। अधिकारी के माफीनामा के बाद मामले का हुआ निपटारा…

पर्यावरण अधिकारी की बदतमीजी पर फूटा पत्रकारों का गुस्सा…। अधिकारी के माफीनामा के बाद मामले का हुआ निपटारा…

पर्यावरण विभाग पिछले कुछ समय से सिर्फ और सिर्फ फ्लाई एस डंप व उद्योगों के समर्थन में जनसुनवाई करवाने में लगा हुआ है जिससे यह अधिकारी मन बड़े हो चले हैं ताजा मामले में आज हर्ष न्यूज के संवाददाता संतोष साहू जिला पर्यावरण अधिकारी से फ्लाई डंप दम मामले में उनका कथन लेने पहुंचे थे लगभग 45 मिनट इंतजार के बाद उन्होंने विधिवत पर्ची भेज कर अधिकारी को सूचना दी व निवेदन किया कि उन्हें समय दे जब अधिकारी ने उनको किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया तो संतोष साहू ने स्वयं जाकर पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू से निवेदन किया कि कृपया 2 मिनट का समय दें जिस पर जिला पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू पता नहीं किस गुमान,घमंड में आकर पत्रकार को चेंबर से बाहर निकलने व औकात में रहने की बात कर दी।

जिसके बाद संतोष साहू ने इस वाक्य की जानकारी अपने पत्रकार साथियों को फोन पर दी फोन पर सूचना मिलने पर सभी पत्रकार साथी जोकि 40 से 50 की संख्या में एक साथ जिला पर्यावरण कार्यालय पहुंचे वह उन्होंने नारेबाजी कर जिला पर्यावरण अधिकारी को माफी मांगने की लिए बाध्य किया।अपनी गलती का एहसास होने पर जिला पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों के समक्ष पत्रकार संतोष साहू से माफी मांगी व भविष्य में ऐसा दोबारा ना होने की बात भी कही जिस पर पत्रकार संतोष साहू सहमत व संतुष्ट नजर आए।

इस विरोध के दौरान पत्रकार नरेश शर्मा,प्रवीण त्रिपाठी,युवराज सिंह आजाद,विनय पांडे,नितिन सिन्हा,भूपेंद्र सिंह,सत्यजीत घोष,राजेश जैन,भूपेंद्र ठाकुर,नवरतन शर्मा,नरेंद्र चौबे,विपिन सवानी,बंसी निराला,भीमसेन तिवारी,प्रेम नारायण मौर्य,शमशाद अहमद व अन्य मौजूद थे।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *