कौहाकुंडा में आवासीय नशा मुक्ति केन्द्र है संचालित…

कौहाकुंडा में आवासीय नशा मुक्ति केन्द्र है संचालित…


मोबाइल नंबर-8109924593 पर कर सकते है संपर्क
टोल फ्री नंबर 1800-233-8989 पर कॉल कर ली जा सकती है जानकारी
रायगढ़।

रायगढ़ में नशा पीडि़तों हेतु नशा मुक्ति के लिए समाज कल्याण विभाग अंतर्गत नवजीवन व्यसन मुक्ति केन्द्र (नशा मुक्ति केन्द्र) कौहाकुण्डा, पहाड़ मंदिर रोड, 15 बिस्तरों का अंत:वासी संस्था का संचालन किया जा रहा है। जिसमें नशा से पीडि़त व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सकीय उपचार, देखभाल, भोजन की व्यवस्था, वस्त्र एवं आवासीय सुविधाओं सहित नियमित रूप से हितग्राहियों को व्यायाम, योगा, खेलकूद एवं मनोरंजन व शिक्षा के माध्यम से नशो के दुष्प्रभावों को बताते हुए नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया जाता है। समस्याओं के निराकरण हेतु हेल्पलाईन नंबर 155-326 एवं टोल फ्री नंबर 1800-233-8989 में जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं नवजीवन नशामुक्ति केन्द्र के समन्वयक के मोबाइल नंबर 8109924593 पर संपर्क किया जा सकता है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *