पेट में छिपाया था 10 करोड़ कीचीज,X-Ray करने पर अधिकारियों की रही गई आंखे फटी,दिल्ली एयरपोर्ट में 7 अफगानी नागरिक गिरफ्तार….

दिल्ली।
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट में अफगान नागरिकों की गतिविधियां देखकर कस्टम अधिकारियों को उन पर संदेह हुआ. उन्होंने सभी का एक्सरे कराया तो सब की आंखें फटी की फटी रह गई. एक्स रे में सभी के पेट में कैप्सूल नजर आया, जिसके बाद आनन-फानन में डाक्टरों की टीम एयरपोर्ट बुलाई गई. जहां डाक्टरों ने सभी के पेट में मौजूद 214 कैप्सूल निकाला. इन कैप्सूल के भीतर हिरोइन मौजूद थी. बरामद की गई हिरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।